
रेहटी। नगर परिषद रेहटी का शपथ ग्रहण समारोह 29 अगस्त को होगा। आयोजन नगर परिषद कार्यालय पुराने बस स्टैंड प्रांगण में होगा। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष राजेन्द्र मीना पटेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा सहित सभी पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी। रेहटी नगर परिषद के सीएमओ वैभव देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव रहेंगे तो कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष वन विकास निगम गुरु प्रसाद शर्मा रहेंगे। इसके अलावा राजेंद्र सिंह राजपूत पूर्व विधायक, रवि मालवीय भाजपा जिला अध्यक्ष, बहादुर सिंह मुकाती भाजपा जिला प्रभारी सीहोर, रघुनाथ सिंह भाटी पूर्व प्रदेश मंत्री, महेश उपाध्याय अध्यक्ष सलकनपुर देवी मंदिर समिति, प्रेमनारायण मीणा भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष, रामगोपाल टेलर वरिष्ठ भाजपा नेता, राजेश सिंह राजपूत पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो, सुनीता हरिनारायण चौहान पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी विशेष रूप विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में नगर के वरिष्ठजनों, जनप्रतिनिधियों सहित आमजनों को भी आमंत्रित किया गया है।
अतिथियों को दिया जाएगा तुलसी का पौधा-
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों को तुलसी का पौधा सम्मान स्वरूप भेंट किया जाएगा। बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए वॉटर प्रूफ टेंट लगाया गया है, ताकि कार्यक्रम में कोई परेशानियां नहीं आए।