तहसीलदार की जांच में खुलासा, सरकारी जमीन पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी

सीहोर। शहर में अवैध कॉलोनियों का जाल थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब इन कॉलोनियों में सरकारी रास्तों (गोहा) पर भी खुलेआम कब्जा किया जा रहा है। शहर के मुरली क्षेत्र में एक कॉलोनाइजर द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से काटी जा रही कॉलोनी में बड़ा खुलासा हुआ है।
शिकायत मिलने के बाद तहसीलदार ने मौके का निरीक्षण किया, जिसमें पाया गया कि कॉलोनाइजरों ने सरकारी सर्वे नंबर 174 में दर्ज रास्ते की जमीन पर न सिर्फ कब्जा कर लिया है, बल्कि निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है और प्लाट बेचने की प्रक्रिया भी चालू है। इस तरह से सरकारी गोहा पर कॉलोनी काट दिए जाने से भविष्य में यहां प्लाट खरीदने वाले लोग गंभीर कानूनी और मूलभूत सुविधाओं की समस्या से घिर सकते हैं।
अवैध कॉलोनियों में क्यों फंसते हैं लोग?
बता दें शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कॉलोनाइजर मोटी कमाई के लालच में अवैध कॉलोनियां काट रहे हैं। लोगों को सुविधाओं का झांसा दिया जाता है, लेकिन जमीन पर ये सुविधाएं नदारद होती हैं। जिन लोगों ने इन अवैध कॉलोनियों में मकान बनाए हैं, उन्हें बाद में बिजली कनेक्शन, सडक़, पानी और नगर पालिका से परमिशन जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है।
जिम्मेदारों ने दिखाई गंभीरता
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। तहसीलदार अमित सिंह के अनुसार शिकायत मिली थी, कॉलोनी का निरीक्षण किया है। गोया (रास्ते) की जमीन पर कॉलोनाइजर ने निर्माण कर दिया है। जल्द ही कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। एसडीएम तन्मय वर्मा के अनुसार मुरली क्षेत्र में कॉलोनाइजर द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत मिली थी। टीम को जांच के लिए भेजा गया है। उचित कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version