
सीहोर। भोपाल से इंदौर जा रही एक बस सीहोर के सागर चौपाल के पास अचानक से सामने आए जानवर को बचाने के चक्कर में पलटी खा गई। इससे बस में सवार 17 लोग घायल हो गए। इनमें से पांच गंभीर घायलों को मौके से भोपाल रेफर किया गया। अन्य घायलों कोे सीहोेर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलतेे ही पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचेे औैर क्रेन की मदद से बस को सीधा किया।
गंभीर घायलों को भोपाल भेजा-
बस हादसेे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें पूजा उम्र (22), महेश (40), आनंद (27), प्रकाश (40) और दिनेश (61) है। इनके अलावा अन्य घायलों में प्रकाश (30) निवासी रीवा, लीलाबेन (50) निवासी अहमदाबाद, जितेंद्र (27) निवासी अहमदाबाद, सुशील (29) निवासी सिद्दीकगंज, देवांशु (29) निवासी मंडला, भगवती (23) निवासी मंडला, राधेश्याम (55) निवासी शाजापुर, हितेश (19) निवासी साई मंदिर रोड सीहोर, शबाना (40) निवासी इंदौर, रोशन (25) निवासी भोपाल, ईशान (22) निवासी भोपाल और प्रेमनारायण (41) निवासी बैरागढ़ थे।