
सीहोर। मतदान की तैयारियां जितनी बेहतर होंगी, मतदान उतनी ही सुगमता से संपन्न होगा। सभी अधिकारी निर्वाचन कार्यक्रम के लिए जारी की गई चैक लिस्ट के अनुसार व्यवस्थाएं और तैयारियां करेंगे तो मतदान संपन्न कराने में किसी तरह का व्यवधान नहीं होगा। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रमोहन ठाकुर ने नसरूल्लागंज जनपद के मतदान केन्द्रों और स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कही। कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर एवं एसपी मयंक अवस्थी ने नसरूल्लागंज जनपद में स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए की गई व्यवस्थाओं का संयुक्त निरीक्षण किया। कलेक्टर ने नसरूल्लागंज में मतगणना तथा मतपेटियों के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर वर्षाकाल के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम में फायर सेफ्टी, सुरक्षा बलों की ड्यूटी और सीसीटीवी कैमरे सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के बेहतर इंतजाम के निर्देश दिए।
मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण-
कलेक्टर-एसपी ने की मतदान की अपील-
आगामी एक जुलाई को त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण के लिए पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए इछावर एवं नसरूल्लागंज जनपदों में मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर एवं एपसी मयंक अवस्थी ने सभी मतदाताओं से बिना किसी लालच के भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति के वोट का महत्व है। लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।