सद्भावना के साथ मनाया जाएगा मोहर्रम का त्यौहार

सद्भावना के साथ मनाया जाएगा मोहर्रम का त्यौहार

सीहोर। मुस्लिम त्यौहार कमेटी द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। इसमें सीहोर शहर के सभी वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया गया। उपस्थित लोगों ने रिजवान पठान को पुनः मुस्लिम त्यौहार कमेटी का अध्यक्ष चुना गया। रिजवान पठान ने कहा कि यह त्यौहार हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है और सभी समाज के लोग इस त्यौहार को मिलकर मनाते हैं। सभी लोग सवारी ताजिए अखाड़े मिलजुल कर निकालते हैं। उन्होंने कहा कि हमें प्रशासन की गाइडलाइन का पूरा पालन करके यह त्यौहार मनाना है और पूरे देश में एकता का पैगाम पहुंचाना है। रिजवान पठान ने मुस्लिम त्यौहार कमेटी के जिला अध्यक्ष अंसार पठान को साफा बांधकर उनका स्वागत किया। भोपाल से आए सद्भावना मंच के अध्यक्ष दानिश भाई का भी स्वागत किया गया। संरक्षक नईम नवाब सराय, कस्बे से नौशाद खान को संरक्षक बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता अफजाल पठान ने की। उपाध्यक्ष शरीफ भाई, कव्वाली बबली भाई को बनाया गया। इस बैठक में सवारी वाले, ताजिया वाले, अखाड़े वालों नगर के हर वर्ग के नागरिकों ने भाग लिया। मोहर्रम 1 अगस्त से शुरू हो रहे हैं जो 13 अगस्त तक चलेंगे। बैठक का आभार महमूद अली ने व्यक्त किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी त्यौहार कोे सीहोर नगर में सद्भावना के साथ मनाया जाएगा।