गुरुवार को खेला जाएगा जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच

सीहोर। नगर पालिका के तत्वाधान में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर चर्च मैदान पर जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग और जिला फुटबाल एसोसिएशन के सहयोग से खेली जा रही जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल 9 नवंबर को होने वाला था, लेकिन इसको अब 10 नवंबर को किया जाएगा। इसके अलावा आगामी दिनों में काका स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाऐंगे। मैदान पर इनकी तैयारियां की जा रही है। बुधवार को आगामी दिनों में होने वाले मुकाबलों के लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन शाम को किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के कोच मनोज कन्नोजिया ने बताया कि गुरुवार को फाइनल मैच सीहोर क्लब और इछावर के मध्य खेला जाएगा। नगर पालिका के तत्वाधान में यहां पर खेली जाने वाली फुटबाल प्रतियोगिता में जिले की आठ टीमों को शामिल किया गया था। इस प्रतियोगिता में अब तक जिन खिलाड़ियों ने भाग लिया है। उन सभी खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल के लिए सीहोर क्लब ने जमकर अभ्यास किया।

Exit mobile version