मलखंभ एकेडमी उज्जैन का खिलाड़ी छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

सीहोर। शासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर की खिलाड़ी छात्राओं ने छीर सागर स्टेडियम उज्जैन में संचालित मलखंम एकेडमी का शैक्षणिक भ्रमण किया मलखंम एकेडमी के कोच मोहन धाकड़ ने खिलाड़ी छात्राओं को मलखम के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया कि मलखम का इतिहास क्या है मलखम कितने प्रकार के होते हैं जैसे मलखंम, रोप मलखान, हैंगिंग मलखंभ ऐसे तीन प्रकार के मलखान होते हैं जिन पर खिलाड़ी अपना अद्भुत प्रदर्शन करते हैं उन्होंने यह जानकारी दी कि इस एकेडमी में 5 साल के बच्चे से लेकर सीनियर बॉयज तक लगभग 100 बच्चे रोजाना अभ्यास करते हैं और जिन्होंने मध्यप्रदेश खेलो इंडिया एवं भारत में अपना नाम रोशन किया है। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी रवि बिरहा ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण से महाविद्यालय के खिलाड़ी छात्राओं में मलखंम के प्रति रुचि बढ़ी है और उन्होंने मलखम जैसे खेलों के बारे में अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है इस शैक्षणिक भ्रमण में महाविद्यालय की आइक्यूएसी प्रभारी डॉ जया शर्मा भ्रमण के मार्गदर्शक सीए डॉक्टर उमेश भावसार भ्रमण के प्रभारी बृजेश विश्वकर्मा के मार्गदर्शन पर यह भ्रमण सफल रहा। यह शैक्षणिक भ्रमण महाविद्यालय के विश्व बैंक परियोजना की प्रभारी अनूप सिंह के सौजन्य से संपन्न हुई।

Exit mobile version