
सीहोर। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने आष्टा अस्पताल में निर्मित आॅक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। इस प्लांट के चालू हो जाने से शिशु वार्ड तथा प्रसूति वार्ड के 40 बिस्तरों को आॅक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाएगी। यह आॅक्सीजन प्लांट यूनिसेफ के सहयोग से लगाया गया है और इसकी क्षमता 150 एलएमपी है।
आॅक्सीजन प्लांट के लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा निरंतर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि जहां प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आवश्यकता है वहां बनाने का काम किया जाएगा और सरकारी अस्पतालों कि सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है, ताकि सरकारी अस्पताल में आने
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। नगरीय क्षेत्रों में लगभग 25000 आबादी में संजीवनी क्लीनिक खोले जा रहे हैं। भोपाल में कुछ क्लीनिक शुरू भी को गए हैं। उन्होंने कहां कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी संजीवनी क्लीनिक खोलने का काम किया जा रहा है। कई स्थानों पर इनके निर्माण का काम शुरू भी हो गया है। डॉ. चौधरी ने बताया कि प्रदेश में 263 स्वास्थ संस्थाएं शुरू करने का काम स्वीकृत किया गया है, इसमें कुछ संस्थाओं के काम शुरू भी हो गए हैं। कार्यक्रम में आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने कहा कि इस प्लांट के चालू होने से आॅक्सीजन की अन्यत्र निर्भरता समाप्त हो जाएगी और अस्पताल आने वाले क्षेत्र के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा।
प्रभारी मंत्री ने आष्टा के अस्पताल का किया निरीक्षण
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने आष्टा के अस्पताल का उपचारत मरीजों से संवाद कर उनका हाल चाल जाना। प्रसूताओं को समय पर एंबुलेंस उपलब्धता, समय पर भोजन एवं अन्य पोषण आहार के संबंध में जानकारी ली। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उन्हें प्राप्त के संबंध में भी जानकारी ली। प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने उपस्थित सिविल सर्जन एवं चिकित्सकों को अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।