
रेहटी। शासकीय बालक हायर सेकंडरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेहटी सहित सीएम राईस स्कूल का काम संभाल रहे प्रभारी प्राचार्य बीएस कलमोेदिया को हटाकर यहां की जिम्मेदारी सलकनपुर स्कूल के प्राचार्य केके चौरसिया को अतिरिक्त रूप से सौंप दी गई है। अतिरिक्त प्रभार देने के चलते वे दोनों स्कूलों का प्रबंधन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में सीएम राईज स्कूल की पढ़ाई सहित यहां के कामकाज पर भी असर दिखाई देने लगा है। इसकोे लेकर दबी जुवां में अतिरिक्त प्रभारी प्राचार्य का विरोध भी शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण यहां के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में शीघ्रता दिखाते हुए यहां पर अतिरिक्त प्रभारी की पदस्थापना कर डाली।
मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र की रेहटी तहसील में सीएम राईस स्कूल की शुरूआत वर्ष 2021 में की गई थी। 2021 में यहां पर करीब 150 से अधिक छात्र-छात्राओं के एडमिशन हुए थे। इनमें केजी वन, केजी टू, फस्ट क्लास सहित कक्षा छटवी एवं कक्षा नवमीं की क्लासें लगाई गईं थी। वर्ष 2022 में भी यहां पर 900 से अधिक एडमिशन हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के लिए हुए हैं।
अब सौंप दी अतिरिक्त प्रभार में जिम्मेेदारी-
अब तक सीएम राईज स्कूल रेहटी का कामकाज प्रभारी प्राचार्य बीएस कलमोेदिया देख रहे थेे, लेकिन 4 अगस्त 2022 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी हुए आदेश में यहां की जिम्मेदारी सलकनपुर में पदस्थ प्राचार्य केेके चौरसिया को सौंपने का आदेश हुआ है। आदेश में कहा गया है कि सीएम राईज विद्यालय शासकीय बालक उमावि रेेहटी का अतिरिक्त प्रभार उन्हें सौंपा जा रहा है। सीएम राईस स्कूल का कामकाज अतिरिक्त प्रभार में सौंपे जानेे से यहां की व्यवस्थाएं बिगड़ने लगी हैं। दरअसल शासकीय उमावि सलकनपुर में पदस्थ रहे प्राचार्य केके चौरसिया को सलकनपुर स्कूल के अलावा सीएम राईस स्कूल रेहटी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि सीएम राईस स्कूल रेहटी में इस बार 900 से अधिक बच्चों का एडमिशन हुआ है। इसके कारण स्कूल दो पारियोें में लगाया जा रहा है। पहली पारी में सुबह 7 से 12 बजे तक कक्षा पहली से आठवीं तक की क्लासें लगाई जा रही है एवं दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक की क्लासें लगाई जा रही है। ऐसे में यहां पर अतिरिक्त प्रभार होने केे कारण यहां पर प्रबंधन बिगड़ रहा है।
जल्द मिल सकता है स्कूल को प्राचार्य-
सीएम राईस स्कूल मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक है। स्कूलों को लेकर मुख्यमंत्री अधिकारियोें को भी निर्देश देे चुके हैैं कि लापरवाही एवं गड़बड़ियां बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद भी सीएम राईस स्कूल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंप दिया गया है, जबकि यहां पर पदस्थ प्रभारी प्राचार्य बेहतर प्रबंधन कर रहे थे। हालांकि उच्च पदस्थ सूत्र बता रहे हैैं कि सीएम राईस स्कूलों में प्राचार्यों की नियुक्ति जल्द ही की जाएंगी। ऐसे में उम्मीदें हैैं कि सीएम राईस स्कूल रेहटी में भी प्राचार्य की पदस्थापना जल्द होगी।
नहीं उठाया फोन-
इस संबंध मेें चर्चा करनेे के लिए जीपी मीना, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बुदनी को भी उनके मोबाइल पर फोन लगाया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।