
सीहोर। नसरुल्लागंज जनपद की ग्राम पंचायत बड़नगर के ग्राम गिलहरी में चौपाल आयोजित की गई। चौपाल में कार्तिकेय चौहान, रघुनाथ भाटी़, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय तथा कलेक्टर प्रवीण सिंह ने ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी और अनेक समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। गिलहरी में आयोजित चौपाल में कुल 80 आवेदन प्राप्त हुए।
चौपाल में कार्तिकेय चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि ग्रामवासियों की समस्याओं का गांव में ही पहुंचकर निराकरण किया जाए, ताकि उन्हें अपनी शिकायतों के निराकरण के लिए कही नहीं जाना पड़े। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की शिकायतों का निराकरण करना कलेक्टर की सराहनीय पहल है। इससे ग्रामवासियों की शिकायतों का गांव में ही निराकरण हो रहा है तथा गांव के अनेक विकास कार्यों को चौपाल में ही स्वीकृति भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों की सामूहिक तथा व्यक्तिगत समस्याओं में से सामूहिक मांगो एवं समस्याओं को योजनावार तरीके से पूर्ण किया जाएगा। ग्रामवासियों की जो मांग जिस योजना के तहत होगी, उसे पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही व्यक्तिगत समस्याओं में पात्रता अनुसार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से गांव की समस्याओं एवं गांव के विकास के संबंध में चर्चा करते हुए सभी समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त किया।