सीहोर। पेशी के लिए न्यायालय जाने के लिए अपने पिता के साथ घर से निकली दुष्कृत्य पीड़िता का शनिवार को ग्राम सतोनिया के पास दुष्कृत्य करने वाले दो आरोपियों सहित एक सरपंच ने मारपीट कर अपहरण करने का प्रयास किया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर दोहारा थाने में अपहरण का प्रयास करने वाले सभी सात आरोपियों पर अपहरण करने का मामला दर्ज किया है।
दोराहा थाना प्रभारी केजी शुक्ला ने बताया कि अहमदपुर थाने के तहत आने वाले एक गांव की युवती ने जून माह में सीलखेड़ा निवासी गोलू मीणा और रोहित मीणा पर दुष्कृत्य करने का मामला दर्ज कराया था। शनिवार को जब पीड़ित युवती अपने भाई के साथ सीहोर न्यायालय में अपने बयान दर्ज कराने के लिए जा रही थी, तभी रास्ते में सतोनिया के पास गोलू मीणा, रोहित मीणा और सीलखेड़ा सरपंच हेमराज मीणा सहित तीन अन्य युवकों ने गाड़ी को रोककर युवती का अपहरण करने का प्रयास किया। युवती ने जब साथ जाने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इसी दौरान पीड़ित युवती जमीन पर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसी बीच ग्रामीणों को आता देख आरोपी पीड़ित युवती को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने सरपंच सहित सात लोगों पर अपहरण का प्रयास करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। हालांकि अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।