
सीहोर। कभी सीहोर जिले के कलेक्टर रहे प्रेम सिंह रायजादा के छोटे पुत्र अनुपम रायजादा का मंगलवार को अचानक हार्ट अटैक के कारण आकस्मिक निधन हो गया, उनको इलाज के लिए शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प वृद्धाश्रम से भोपाल इलाज के लिए भेजा गया। इलाज के दौरान निधन हो गया। जहां उनकी बहन अनु रायजादा सहित संकल्प परिवार के संचालक राहुल सिंह सहित अन्य ने पूर्ण विधि-विधान से श्री रायजादा का अंतिम संस्कार किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक राहुल सिंह ने बताया कि स्व. श्री रायजादा गत 10 वर्षों से संकल्प संस्था में निवास कर रहे थे इस दुखद समाचार से संकल्प संस्था में दुख की लहर छाई हुई है। पहले भी उनका हार्ट का आपरेशन हो चुका है, कुछ दिनों से कमजोरी थी, लेकिन मंगलवार को हार्ट अटैक के कारण उनका आकस्मिक निधन हो गया है। आश्रम में करीब दो दर्जन से अधिक अन्य लोग है जोकि एक परिवार की तरह रहते है। यहां पर कार्यरत सेवादार वृद्धाश्रम जीवन की ढलती शाम में बुजुर्गों के लिए एक लाठी बन बने हुए है। यहां पर कई लोग ऐसे हैं जिनके भरे-पूरे परिवार है, लेकिन कोई भी साथ रखने के लिए तैयार नहीं है। वहीं कुछ ऐसे भी है जिनका कोई अपना नहीं है। वृद्ध श्री रायजादा के पिताश्री प्रेम सिंह रायजादा सीहोर जिले के कलेक्टर रह चुके हैं।