यहां देखने को मिलेगा कबड्डी का रोमांच

आष्टा। बजरंग क्लब मेंना द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री भाजपा अजा मोर्चा कैलाश बगाना, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य सतीश सोनानिया, रतन लाल परिहार थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि कैलाश बगाना ने आयोजन समिति का धन्यवाद करते हुए प्रतियोगिता में सम्मिलित टीमों के खिलाड़ियों को कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। अपना, माता-पिता एवं अपने गांव व अपने देश का नाम रोशन करें। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें मंच देना जरूरी है। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष विशाल मुकाती, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लखन वर्मा, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मैना मंडल के अध्यक्ष अनिल वर्मा, राजेंद्र वर्मा, सुंदरलाल पहलवान, सुनील चंद्रवंशी, दुर्गेश वर्मा, चंद्र सिंह मुकाती, सचिन शर्मा, शंकरलाल पहलवान, विशाल वर्मा, सुमित वर्मा एवं समिति के सभी सदस्य, ग्राम के वरिष्ठजन प्रतियोगिता में आई हुई सभी टीम के खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Exit mobile version