ये आईएएस मोटरसाइकिल से पहुंचे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने

सीहोर। जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने आष्टा के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों की गुणवत्ता देखी और सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मनरेगा के तहत वनक्षेत्र में चल रहे अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी मोटरसाइकिल से पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अमृत सरोवर की पाल और वेस्टवेयर के कार्य को देखा और गुणवत्ता में सुधार के उपयंत्री को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने डोडी में गौशाला का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी और शिकायतों के निराकरण के संबंध अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने ग्राम पंचायत खड़ीहाट में नियमित कचरा संग्रहण कार्य, नाडेप पिट, सोख्ता गड्ढा, अंडर ग्राउंड पीवीसी पाइपलाइन तथा डीईड्ब्ल्यूएटीएस के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने डोडी में गोशाला, अंडर ग्राउंड पीवीसी पाइपलाइन, सामुदायिक सोख्ता गड्ढा, नाडेप कम्पोस्ट पिट तथा ग्राम पंचायत मेहतवाडा में पंचायत परिसर में सौंदर्यीकरण कार्य, सामुदायिक सोख्ता गड्ढा, सामुदायिक नाडेप कम्पोस्ट पिट, ग्रे वाटर प्रबंधन के लिए नाली निर्माण कार्य को देखा। जिला पंचायत सीईओ श्री तिवारी ने बिलपान के देवबड़ला में सामुदायिक स्नानागार निर्माण कार्य, कण्टूर ट्रेंच, वृक्षारोपण एवं सौंदर्यीकरण की कार्य योजना का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने फूडरा-कचरा संग्रहण कार्य, अंडर ग्राउंड पीवीसी ड्रेनेज लाइन, सामुदायिक सोख्ता गड्ढा, पंचायत प्रांगण में सौंदर्यीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से तथा समयसीमा मे पूरा करने के निर्माण ऐंजेसियों और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आष्टा जनपद सीईओ अमित व्यास सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version