सीहोर में आधा दर्जन से अधिक व्यापारियों से हुई हजारों रुपए की ठगी

किराना व्यापार संघ और डीलर एसोसिएशन ने एसपी से की भेंट, ठगी करने वाले पर कार्रवाई की मांग

सीहोर। लक्जरी गाड़ी से किराना दुकानों पर पहुंचकर ठगी करने वाले आरोपी पर कार्रवाई को लेकर मंगलवार को किराना व्यापार संघ और डीलर एसोसिएशन ने तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को एक ज्ञापन सौंपा है। व्यापारियों का कहना है इस शातिर ठग ने अपनी कला से करीब आधा दर्जन से अधिक व्यापारियों से ठगी की है और कई व्यापारी इसके शिकंजे में आने से भी बचे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए किराना व्यापार संघ अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने बताया कि इस शातिर ठग ने शहर के अनेक व्यापारियों को हजारों रुपए की ठग कर रातों-रात फरार हो गया है। इस घटना के बाद व्यापारी संघ में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन देने वालों में डीलर एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश विजयवर्गीय, पंकज साबू, अजय चांडक, विपुल चांडक, गोपाल मंत्री, अंबर जैन, किराना व्यापार संघ सचिव अर्पित जैन, अंशुल चौरसिया, धर्मेंद्र जैन, सुनील लोवानिया आदि व्यापारी उपस्थित रहे।