पंचायत सचिवों का हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण

रेहटी। सीहोर जिले की नसरूल्लागंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के सचिवों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसके लिए 10-10 पंचायतों के क्लस्टर बनाए गए थे। एक क्लस्टर का प्रशिक्षण ग्राम पंचायत भवन सतराना में रखा गया। प्रशिक्षण के शुभारंभ में मास्टर रिसोर्स पर्सन अशोक कुमार पटेल ने बताया कि ग्राम विकास योजना जीपीडीपी एवं सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के स्थानीयकरण के 9 विषयों पर आधारित ‘विषयगत ग्राम पंचायत विकास योजना (डीपीडीपी) की तैयारी’ पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें शासन की सभी योजनाओं को ग्राम के सभी लाभार्थियों तक पहुंचाना है। इसमें आयुष्मान योजना, संबल योजना, आवास योजना, पेंशन योजना का लाभ दिलाना भी ग्राम विकास योजना का मुख्य उद्देश्य बताया। सहयोगी प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर धीरज पटेल द्वारा डीपीडीपी पर ग्राम विकास कार्य योजना एवं जिला पंचायत स्तर पर योजनाओं के महत्व पर चर्चा की एवं पंचायतों के सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करते हुए एवं सतत विकास के लक्ष्यों को ध्यान में रखकर अपनी पंचायत के क्षेत्र में आर्थिक विकास की योजना तैयार करना एवं इसका क्रियान्वयन करना पर कार्यशाला आयोजित की गई। मास्टर ट्रेनर धीरज पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायत विकास योजना का मुख्य उद्देश्य मात्र अधोसंरचना विकास नहीं है, बल्कि गांव की जनता के मन में आपसी सामंजस्य साझेदारी और कतिपय नैतिक भावनाएं उत्पन्न करना इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है।

Exit mobile version