
रेहटी। रेहटी तहसील के झोलियापुर के पास सात पुलिया से लगे जंगल में एक बुजुर्ग पर टाईगर ने हमला किया है। टाईगर के हमले से घायल बुजुर्ग को रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के हाथ-पैर सहित कई अन्य जगह हमले के निशान भी हैं।
पहले भी दिख चुका है टाईगर-
कोलार रोड पर पहले भी टाईगर का मूवमेंट कई बार देखा गया है। कई बार राहगीरों को रात के समय सड़क पर भी टहलते हुए टाईगर दिखाई दिया है।