
सीहोर। नगर सरकार चुनने के लिए बुधवार को मतदान होगा। सीहोर नगर पालिका के 35 वार्डों में से 34 वार्डों में वोट डलेंगे। वार्ड नंबर 15 पहले ही निर्विरोध हो चुका है। यहां से भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष प्रिंस राठौर निर्विरोध पार्षद चुन लिए गए हैं। अब शेष 34 वार्डों के लिए सीहोर नगर के 42 हजार 569 पुरूष, 41 हजार 57 महिला तथा 6 अन्य मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इस दौरान मतदान ईव्हीएम मशीन से अपनी नगर सरकार चुनने के लिए वोटिंग करेंगे।
निकाय चुनाव को लेकर चल रही कवायद के बाद बुधवार को नगर सरकार के लिए आर-पार होगा। पिछले कई दिनों से चल रही तैयारियों के नतीजे बुधवार को ईव्हीएम मशीन में बंद हो जाएंगे। प्रथम चरण में नगर पालिका परिषद सीहोर के 35 वार्डों में चुनाव के लिए 106 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए 117 मतदान दल बनाए गए हैं, जिसमें 468 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर पालिका परिषद सीहोर के सभी 35 वार्डों से पार्षद पद के लिए 149 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
ये है सीहोर में वार्डवार मतदाताओं की संख्या-
नगर पालिका परिषद सीहोर में मतदान के लिए सभी 35 वार्डों में कुल मतदाताओं की संख्या 83 हजार 632 है। इसमें 42 हजार 569 पुरूष, 41 हजार 57 महिला तथा 6 अन्य मतदाता हैं। नगर के वार्ड नंबर एक में कुल 2274 मतदाता हैं। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 2 में कुल 2352 महिला एवं पुरूष मतदाता। वार्ड क्रमांक-3 में 2670, वार्ड क्रमांक-4 में 2023, क्रमांक-5 में 1993, वार्ड क्रमांक-6 में 2041, वार्ड क्रमांक-7 में 2486, वार्ड क्रमांक-8 में 2009, क्रमांक-9 में 2709, वार्ड क्रमांक-10 में 2387, वार्ड क्रमांक-11 में 2968, वार्ड क्रमांक-12 में 2964, क्रमांक-13 में 2621, वार्ड क्रमांक-14 में 2845, वार्ड क्रमांक-15 में 2214, वार्ड क्रमांक-16 में 2195, क्रमांक-17 में 2023, वार्ड क्रमांक-18 में 1921, वार्ड क्रमांक-19 में 2482, वार्ड क्रमांक-20 में 2149, वार्ड क्रमांक-21 में 2336, वार्ड क्रमांक-22 में 2848, वार्ड क्रमांक-23 में 3236, वार्ड क्रमांक-24 में 2309, क्रमांक-25 में 3674, वार्ड क्रमांक-26 में 2216, वार्ड क्रमांक-27 में 2059, वार्ड क्रमांक-28 में 2191, क्रमांक-29 में 1502, वार्ड क्रमांक-30 में 2491, वार्ड क्रमांक-31 में 2457, वार्ड क्रमांक-32 में 1796, क्रमांक-33 में 2531, वार्ड क्रमांक-34 में 2697 तथा वार्ड क्रमांक-35 में 1963 महिला एवं पुरूष मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
कलेक्टर-प्रेक्षक ने सामग्री वितरण की देखी कार्यवाही
कलेक्टर ने की ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील-
नगरीय निकाय के चुनावों में पहले चरण में नगर पालिका परिषद सीहोर में 6 जुलाई को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर सीहोर नगर के सभी मतदाताओं से बिना किसी भय और लालच के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति के वोट का महत्व है। लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।
इनके बीच में होगी कड़ी टक्कर
वार्ड भाजपा कांग्रेस
1 सुनीता राय भावना राय
2 विपिन सास्ता संजीत कुमार
3 अरूण मालवीय कमल सिंह सूर्यवंशी
4 राजेश मांझी अजय कीर
5 लखन चौरसिया राजीव गुजराती
6 विद्या बिजोरिया शशि सोलंकी
7 हेमलता परमार सीता बाई
8 पूर्णिमा कुशवाह ममता कुल्हारिया
9 सीताराम यादव ममता त्रिपाठी
10 संगीता सिकरवार विवेक राठौर
11 नीरज जाटव नरेन्दर
12 वर्षा यादव वर्षा
13 सविता राठौर सविता देवी
14 संतोष शाक्य श्याम
16 कमलेश राठौर राजकुमार
17 माया कसोरिया विनिता भेरवे
18 प्रदीप गौतम होल्ड
19 नरेंद्र राजपूत भगवान सिंह
20 पान बाई कांता कौशल
21 प्रभा कुशवाह कविता गुजराती
22 अनूषा राठौर दिव्या
23 मीना राठौर संगीता चौधरी
24 अजय पाल सिंह राजेश
25 मुकेश मेवाड़ा होल्ड
26 नसीम कुरैशी होल्ड
27 प्रदीप कौसर पवन राठौर
28 भावना सोनी रामकली
29 रजनी बारिया दीपिका कटारिया
30 ओमप्रकाश राय मो. इफरान
31 शौकत होल्ड
32 शैलेंद्र राय होल्ड
33 शन्नो बी तनवीर अंसारी
34 रंजना कुशवाह हेमा व्यास
35 चांदनी मालवीय रामकली