प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ वर्ष 2022 में किसानों के नामांकन के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ वर्ष 2022 में किसानों के नामांकन के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

सीहोर। भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ वर्ष 2022 के लिए किसानों के नामांकन हेतु जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहोर के मुख्य कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी के जिला प्रबंधक अनिल पाटीदार ने सभी सहकारी समितियों को किसानों के नामांकन के लिए प्रशिक्षित किया। कायार्शाला में निश्चित समयावधि में समस्त का बीमांकन करने एवं फसल बीमा पोर्टल पर इन्ट्री करने के सभी जिला सहकारी समितियों को निर्देश दिए गए। किसानों के बीमांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 निर्धारित की गई हैं। समस्त किसानों को सलाह दी गई है कि भू-अभिलेख पोर्टल का राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल के साथ एकीकरण कर दिया गया है। सभी किसान एक ही बैंक शाखा से अपना फसल बीमा कराए। प्रशिक्षण कार्यशाला में कृषि विभाग के उपसंचालक रामशंकर जाट, एवं जिला सहकारी बैंक के सीईओ मुकेश श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Exit mobile version