स्थानीय मुक्तिधाम पर सामूहिक माता जी को दी श्रद्धांजलि

आष्टा। ताराचंद सुराणा की धर्मपत्नी, मां पार्वती धाम गौशाला कोषाध्यक्ष संजय सुराणा दिलीप सुराणा की पूज्य माताजी श्रीमती नगीना बाई सुराणा को बुधवार को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, स्थानकवासी संघ अध्यक्ष लोकेंद्र वनवट, पूर्व श्री संघ अध्यक्ष पारसमल सिंगी, नगीन सिंगी, प्रेम नारायण शर्मा, मोहन सिंह मेवाड़ा, कुशल पाल, लाला विनीत सिंगी, पूर्व पार्षद शैलेश राठौर, सुनील कचनेरिया, एडवोकेट नरेंद्र पोरवाल, सुभाष सांवरिया, अमरचंद कुशवाहा पटेल, पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाह, विपिन सिंगी, सुनील प्रगति, राजा पारख, नितिन सिंगी सहित गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, समाजजनों ने अंतिम विदाई देते हुए श्रद्धांजलि दी। उनका निधन बुधवार को हो गया था। निधन से शहर में भी शोक की लहर दौड़ गई।

Exit mobile version