अमर शहीद कुंवर चैन सिंह के बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित किए
Sumit Sharma
सीहोर। अमर शहीद कुंवर चौनसिंह के बलिदान दिवस के अवसर पर सीहोर स्थित कुंवर चैनसिंह की छतरी पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुदेश राय, पूर्व विधायक एवं कुंवर चैन सिंह के वंशज राजर्वधन सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, एएसपी गीतेश गर्ग तथा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधयों एवं गणमान्य नागरिकों नें अमर शहीद कुंवर चैनसिंह, हिम्मत खां, बहादुर खां को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सरकार की ओर से गॉड औफ ऑनर दिया गया। पुष्पांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने अमर शहीद कुंवर चैनसिंह, हिम्मत खां, बहादुर खां को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि इन वीर शहीदों ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए डटकर अंग्रेजों का मुकाबला किया। उन्होंने कहा कि सिर्फ 24 वर्ष की उम्र में कुंवर चैनसिंह वीरगति को प्राप्त हुए थे। अंग्रेजों की एक बड़ी सेना को देखकर भी मन में जरा सी झिझक न रखते हुए डटकर उन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और अपने प्राणों की आहूति दी। अमर शहीद कुंवर चैनसिंह पहले वीर सपूत थे, जिन्होंने 1857 की क्रांति के 33 वर्ष पहले ही भारत की स्वाधीनता के लिये शंखनाद कर दिया था और अपने 41 सैनिको के साथ अंग्रेजी सेना से युद्ध करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि अमर शहीद कुंवर चैनसिंह की छतरी तक मुख्य मार्ग पर प्रवेश द्वारा बनाया जाएगा तथा टाउन हॉल का नाम अमर शहीद कुंवर चैन सिंह के नाम पर रखा जाएगा। इसके साथ ही टॉउन हाल परिसर में कुंवर चैन सिंह की प्रतिमा भी लगाई जाएगी। पुष्पांजली कार्यक्रम में हिम्मत खॉ बहादुर खॉं के वंशज जेडके लोधी, भारत जोड़ों आंदोलन के बलवीर सिंह तोमर, राघवेन्द्र तोमर, राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर, राजीव गुजराती, नटवर सिंह, ओम दीप, पंकज शर्मा तथा एसडीएम तन्मय वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बुधनी एवं भैरूंदा के 161 ग्रामों में 24 एवं 25 जुलाई को जल प्रदाय बाधित रहेगा
सीहोर। मरदानपुर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के तहत बुधनी एवं भेरुन्दा विकासखंड के 161 ग्रामों में जल प्रदाय किया जाता है। संचालन और संधारण मरदानपुर के पर्यवेक्षण गुणवत्ता नियंत्रण सहायक यंत्री हिमांशु चौहान ने जानकारी दी कि योजनान्तर्गत इन्टेक वेल के पोर्ट चोक हो जाने के कारण पानी की पम्पिंग बाधित है, जिसकी सफाई का कार्य किया जा रहा है। इस कारण बुधनी एवं भेरुन्दा विकासखंड के सभी 161 ग्रामों में 24 एवं 25 जुलाई को जल प्रदाय बाधित रहेगा।