
बुदनी। सीहोर जिले की बुधनी तहसील के बगवाड़ा-शाहगंज रोड के पास एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार रोड पर लगी रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में कार में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल ने स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक युवक टीकमगढ़ जिले का रहने वाला है और वह अपनी कार से भोपाल जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है और शव को बुधनी में पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया है। बताया जा रहा है कि कार में सिर्फ मृतक ही सवार था और वह भोपाल में किसी कंपनी में कार्य करता था।