रेत खदान से बेरोजगार हुए मजदूरों ने सीएम हाउस से लेकर कलेक्टर तक लगाई गुहार, सौंपा ज्ञापन
Sumit Sharma
रेहटी। सीहोर जिले की रेत खदानों में काम कर रहे मजदूरों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं कलेक्टर, खनिज अधिकारी सहित तहसीलदार तक गुहार लगाई है कि चिंटू शर्मा, मुकेश मालवीय सहित कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनका रोजगार छिना जा रहा है। इसके कारण वे परेशान हो रहे हैं। उन्होंने इन असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है। सीहोर जिले में रेत खदानों पर काम कर रही पॉवर मेक प्रोजेक्ट द्वारा ग्रामीण मजदूरों को रोजगार दिया जा रहा है। ये मजदूर नर्मदा से रेत निकालने का काम करते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से सीहोर जिले की जाजना रेत खदान पर काम कर रहे मजदूरों से चिंटू शर्मा, मुकेश मालवीय सहित कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रोजगार छिना जा रहा है। दरअसल ये लोग ग्रामीणों को शराब पिलाकर उन्हें बहला-फुसलाकर शिकायतें करवा रहे हैं। विवाद उत्पन्न करवाकर माहौल खराब कर रहे हैं। इसके कारण जाजना एवं मट्ठागांव सहित आसपास के ग्रामीण मजदूरों का रोजगार छिना जा रहा है। कंपनी द्वारा इन्हें प्रतिदिन मजदूरी दी जाती है, लेकिन पिछले कुछ समय से चिंटू शर्मा, मुकेश मालवीय सहित अन्य असामाजिक तत्वों के कारण ये ग्रामीण मजूदर बेरोजगार होकर घर पर बैठे हुए हैं। अब इन मजदूरों ने आवाज उठाई है एवं मुख्यमंत्री निवास सहित कलेक्टर सीहोर, जिला खनिज अधिकारी, एसडीएम बुदनी, तहसीलदार रेहटी, थाना प्रभारी रेहटी को भी आवेदन देकर ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत जाजना सहित आसपास के ग्रामीण मजदूर शामिल रहे।