रेहटी। नगर की सफाई का बेहद अहम जिम्मा संभाल रहे नगर परिषद के सफाई कर्मचारियोें में अब एकरूपता भी नजर आएगी। दरअसल अब सभी सफाई कर्मचारी एक जैसी यूनिफार्म में दिखेंगे। इसके लिए नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा सहित पार्षदों, सीएमओ वैभव देशमुख, सब इंजीनियर बलराम सिंह सिसौैदिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता, नगर परिषद के ब्रांड एम्बेेसडर रामगोपाल टेेलर, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सिंह राजपूत सहित अन्य नेताओें की उपस्थिति में नगर परिषद कार्यालय में सभी सफाई कर्मचारियोें को यूनिफार्म का वितरण किया गया। इस दौरान पुरूष सफाई कर्मचारियोें को नीले कलर की टी-शर्ट एवं लोवर दिया गया है। टी शर्ट पर नगर परिषद रेहटी भी लिखा हुआ है। इसी प्रकार महिला सफाई कर्मचारियोें को नीली साडियां दी गईं हैं। नगर परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में सभी सफाई कर्मचारियों द्वारा इन्हें पहना भी जाएगा। इसके लिए महिलाओें नेे भी तैयारियां कर ली हैैं।
सुबह एवं रात में करते हैं सफाई-