बुधनी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जहाजपुरा में आचार संहिता का उल्लघंन

- पंचायत सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हो रहा आचार संहिता का पालन, कलेक्टर के निर्देश भी हवाहवाई

रेहटी। मध्यप्रदेश सहित सीहोर जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग चुकी है। आचार संहिता लगते ही जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि आचार संहिता का हर हाल में पालन हो, लेकिन बुधनी जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायत जहाजपुर में आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत के सचिव अमर सिंह द्वारा खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। आचार संहिता 9 अक्टूबर से लगी हुई है। इसके बाद भी पंचायत सचिव द्वारा कलेक्टर के निर्देशों का पालन नहीं कराया गया है। कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश के बाद भी जहाजपुरा ग्राम पंचायत के सचिव अमर सिंह ने दीवारों पर लिखी सरकार की योजनाओं पर न तो पेंट पुतवाया न ही उन पर चुना पुतवाया गया है। ग्राम पंचायत जहाजपुरा भवन के सामने ही दीवारों पर सरकार की योजनाएं लिखीं हुईं हैं। दरअसल ग्राम पंचायत के सचिव अमर सिंह हमेशा से अपनी हठधर्मिता को लेकर ज्यादा चर्चाओं में रहे हैं। उनकी ग्रामीणों ने भी कई बार शिकायत की है कि वह न तो गांववासियों के साथ ठीक से व्यवहार करते हैं न ही उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाते हैं। अब उन्होंने खुलेआम कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं जनपद पंचायत के सीईओ देवेश सराठे के निर्देश के बाद भी आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
इनका कहना है-
आचार संहिता को लेकर कलेक्टर महोदय के सभी को स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी हालत में इसका उल्लघंन न हो। आपके माध्यम से पता चला है मैैं इसको दिखवाता हूं।
– देवेश सराठे, सीईओ, जनपद पंचायत, बुधनी