रेहटी। नगर में विश्वकर्मा समाज द्वारा भगवान विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। नगर के बागवान गार्डन में आयोजित विश्वकर्मा जयंती के कार्यक्रम में कार्तिकेय चौहान ने भी शिरकत की एवं भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन-अर्चना कर देश प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने यहां उपस्थित समाजजनों को संबोधित किया। इस दौरान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित समाजजनों द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई जो नगर के बागबान गार्डन से प्रारंभ होकर हनुमान चौक पहुंची। यहां पर हिंदू उत्सव समिति रेहटी द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया एवं भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की। इसके बाद शोभायात्रा बस स्टैंड, मंडी सहित अन्य प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस बागवान गार्डन पहुंची। ढोल, डीजे के साथ निकली भव्य शोभायात्रा का नगरवासियों ने भी जोश व उत्साह से स्वागत किया। बागवान गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, नगर परिषद के उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा, विश्वकर्मा समाज के संरक्षक एवं पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत चकल्दी राजेश विश्वकर्मा सहित सुनील विश्वकर्मा, मिश्रीलाल विश्वकर्मा, राजेश मालवीय, दिवाकर वर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, रामदास विश्वकर्मा, रामदयाल विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, अमरसिंह विश्वकर्मा, अवध वर्मा, गोविंद पांडे, प्रेम विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग मौजूद रहे।