विश्वकर्मा समाज ने राधाकृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाई जयंती

आष्टा। विश्वकर्मा समाज द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती राधाकृष्ण मंदिर बुधवारा आष्टा में धूमधाम एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। मंदिर में विराजमान भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा के साथ मंदिर को भी सजाया गया। मंदिर प्रांगण में हवन किया गया। उसके पश्चात 12 बजे भगवान विश्वकर्मा जी की भव्य महाआरती एवं भजन कीर्तन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विश्वकर्मा उत्सव समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष की भी नियुक्ति की गई, जिसमें उपस्थित समाज के सभी पदाधिकारियों की सर्व सम्मति से विजेंद्र विश्वकर्मा इंजीनियर को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। समाज अध्यक्ष मनोहर विश्वकर्मा ने कहा कि आज हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हम भगवान विश्वकर्मा के वंशज हैं, जो इस पूरी श्रष्टि के रचियिता है। आज विश्वकर्मा समाज पूरे देश में प्रख्यात है और आज ही हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक महत्वपूर्ण योजना लागू की जा रही है, जो विश्वकर्मा योजना नाम से संचालित की जाएगी। विश्वकर्मा पूजा के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज व अन्य श्रद्धालुजन सहित आष्टा छेत्र के जनप्रतिनिधिगण भी पधारे, जिनका समाज के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। विश्वकर्मा समाज समिति अध्यक्ष मनोहरलाल विश्वकर्मा, उत्सव समिति अध्यक्ष वेदप्रकाश पिपलोदिया सहित सभी पदाधिकारियों ने विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम में पधारे सभी समाजजनों का एवं श्रद्धालुओं का कार्यक्रम को सफल बनाने पर आभार व्यक्त किया।