देवबडला बिलपान पहुंच मार्ग नहीं बना तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार

जावर। जावर के नजदीक बिलपान से देवबडला पहुंचने के लिए रोड नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को उबड़-खाबड़ रास्ते से ही देवबड़ला पुरातत्व देवांचल धाम पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आसपास के ग्रामीणों ने कई बार इस मुद्दे को लेकर जनप्रतिनिधियों प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन अभी तक रोड निर्माण नहीं किया गया है। क्षेत्र के करीब 5 से 7 गांव लगते हैं जो आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात करते हैं। यदि रोड निर्माण नहीं किया गया तो समस्त ग्रामीणजन चुनाव का बहिष्कार करेंगे, साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि जिस प्रकार से विकास यात्रा निकाली जा रही है उससे जनप्रतिनिधियों को यह जगह क्यों नहीं दिखाई दे रही है। कैसी विकास यात्रा ग्रामीण परेशान किंतु विकास यात्रा के नाम पर ढिंढोरा पीटा जा रहा है। मुख्यमंत्री के गृह जिले में यह हालत है तो बाकी जगह की क्या स्थिति होगी। उक्त बातें देवबडला समिति के सदस्य विजेंद्र सिंह ठाकुर ने कही है।

 

Exit mobile version