राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी को पहलवान पहुंचा रहे घर-घर, 65 पंचायतों का किया दौरा

आष्टा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार समस्त विधानसभा के ग्राम पंचायत व ग्रामीण क्षेत्रों में विकास यात्रा निकाली जा रही है। इसमें प्रशासनिक अमला व जनप्रतिनिधि अपना पूर्ण सहयोग देते हुए केंद्र व राज्य सरकार की जन हितैषी योजनाओं के बारे में ग्रामीण जनों को अवगत करा रहे हैं एवं तत्कालीन उपेक्षित हितग्राही को योजना का लाभ कैसे मिले इसकी जानकारी भी दी जा रही है। इसी तारतम्य में भाजपा के नगर मंडल महामंत्री देवकरण पहलवान मालवीय भी विगत 11 दिनों से विकास यात्रा में अपना सहयोग देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहे हैं और जहां मौका मिलता है वहां-वहां विकास यात्रा में सहयोग देते हुए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीण जनों को अवगत कराते हैं। अभी तक करीब 65 ग्राम पंचायतों का दौरा हो चुका है।

Exit mobile version