
सीहोर। नगर पालिका परिषद के नवागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी योगेंद्र पटेल ने शुक्रवार को कार्यालय पहुंचकर पद्भार ग्रहण किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर, नपा के मुख्य कार्यपालन यंत्री रमेश वर्मा सहित पार्षदों ने उनका स्वागत किया। इससे पहले सीएमओ रहे संदीप श्रीवास्तव का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षदों सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी।