चुनाव के समय ही नहीं मुझे हमेशा अपने मध्य पाओगे : शैलेन्द्र पटेल

इछावर। इछावर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में अपने कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों के साथ जनसंपर्क किया। इस मौके पर मतदाताओं ने पूर्व विधायक श्री पटेल को जीत का आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक श्री पटेल ने कहा कि आपका आशीर्वाद ऐसे ही मुझ पर बना रहे। चुनाव के दौरान ही नहीं मुझे हमेशा अपने ही मध्य पाओगे। अंचल में भाजपा सरकार के द्वारा बुनियादी समस्याओं का निराकरण होने के कारण में ग्रामीणों ने उन्हें सड़क़, बिजली, पानी, जलभराव और क्षेत्र में जारी भ्रष्टाचार की समस्याओं का बताया। इस दौरान श्री पटेल ने कहा कि आपकी यह सभी समस्याओं का शीघ्र निदान किया जाएगा। इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत की बन रही है। क्षेत्र में बुनियादी समस्याओं का समाधान तो किया जाएगा। बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर और क्षेत्र में बेहरत स्वास्थ्य सुविधा आदि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में किसानों से किए गए वादों का भी जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनने पर किसानों के हित में कुछ अहम फैसले किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद बनने वाली कांग्रेस सरकार किसान भाइयों का कर्ज माफ करेगी। किसानों को 5 हॉर्स पावर कनेक्शन पर बिजली मुफ्त दी जाएगी। इतना ही नहीं 10 हॉर्स पावर तक बिजली के बिल में 50 फीसदी छूट दी जाएगी। सिंचाई के लिए किसानों को 12 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी। साथ ही किसानों को सही समय पर समुचित खाद और बीज उपलब्ध कराया जाएगा। किसानों के विरुद्ध दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएंगे। शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने अपने जनसंपर्क की शुरूआत अल्हादखेड़ी से की। इसके पश्चात सारंगाखेड़ी, जहांगीरपुरा, नयापुरा, काला पहाड़ क्षेत्र, धबोटी, धामनखेड़ा, काहिरी जदीद, शिकारपुर, खुटियाखेड़ी, बमुलिया, बडऩगर, बरखेड़ी, हीरापुर, ढाबला, कुंलासखुर्द, कुलास कला और बारबाखेड़ी आदि पहुंचे। जहां उन्होंने अनेक जनसभाओं को संबोधित किया। इन दिनों कांग्रेस के स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आ रहे हैं।