युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान यहां पहुंचे, दी श्रद्धांजलि
Sumit Sharma
रेहटी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र एवं युवा भाजपा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान बुधनी विधानसभा के चकल्दी मंडल के आने वाले कई गांवों में पहुंचे और दिवंगत परिवारों के बीच पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान भोपाल से रवाना होकर बुधनी विधानसभा के ग्राम चकल्दी पहुंचे। यहां पर दिवंगत परिवारों के घर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिवार के दुख में शामिल हुए। कार्तिकेय सिंह चौहान चकल्दी से जमुनिया होते हुए ग्राम सोयत भी पहुंचे। यहां पर वे भाजपा नेता, पूर्व जनपद सदस्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय मोहनलाल शर्मा के निवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों के बीच में अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने परिजनों से हालचाल जाने एवं स्वर्गीय मोहनलाल शर्मा के निधन पर गहन दुख भी व्यक्त किया। वे ग्राम सोयत में ही तुलाराम यादव, रघुवीर लोवंशी, कमलेश लोवंशी, राजेंद्र यादव, सहित अन्य दिवंगत परिवारों के बीच भी पहुंचे और श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्तिकेय सिंह चौहान अमीरगंज (भैसान), पाटतलाई, खनपुरा, निपानिया, रमघड़ा भी पहुंचे। इससे पहले चकल्दी पहुंचे युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान का चकल्दी मंडल के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता रघुनाथ सिंह भाटी, युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश राजपूत, चकल्दी मंडल अध्यक्ष शेषनारायण सिंह पंवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।