राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को महाराष्ट्र में मिल रहा भरपूर समर्थन

मुंबई। इन दिनों राहुल गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में है. यहां भी भारत जोड़ो यात्रा का भरपूर समर्थन राहुल गाँधी को मिल रहा है. खासकर जिस क्षेत्र से यात्रा गुजर रही है वहां पारंपरिक वेशभूषा में लोग राहुल गांधी का स्वागत कर रहे हैं. उन्हें प्रामाणिक मराठी संस्कृति दिखाते हुए  लोगों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है। हर रोज बड़ी संख्या में लोग इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि रविवार को महाराष्ट्र के क़रीब 250 बड़े साहित्यकारों ने भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन दिया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र के हिंगोली ज़िले में है. हिंगोली में साहित्यकारों ने राहुल गांधी से मुलाक़ात कर अपना समर्थन दिया और एक पत्र भी राहुल गांधी को सौंपा है. पत्र में लिखे पांच बड़े मुद्दे इस प्रकार हैं- 
1) धर्मनिरपेक्षता (हम वर्तमान सरकार को पसंद नहीं करते हैं. हम आपके नरम हिंदुत्व को भी स्वीकार नहीं करते हैं.)
2) आर्थिक नीति- बेरोजगारी, आय में कमी
3) शिक्षा (शिक्षा की संविदा प्रणाली का विरोध महंगी शिक्षा)
4) किसान/मजदूर- किसान आत्महत्या कर रहे हैं. श्रम कानून गलत है.
5) कलाकार, लेखक की व्यक्तिगत स्वतंत्रता इस समय खतरे में है, मौजूदा प्रधानमंत्री माहौल खराब कर रहे हैं.