नौ दिवसीय रामकथा का शुभारंभ 7 अप्रैल से

- प्रतिदिन रात 8 से 11 बजे तक होगा कथा का आयोजन, उद्ववदास जी महाराज कराएंगे कथा श्रवण

सीहोर। नगर में नौ दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजन 7 अप्रैल से 15 अप्रैल तक किया जा रहा है। कथा प्रतिदिन रात 8 बजे से 11 बजे तक चलेगी। श्रीराम कथा का आयोजन श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर समिति विश्वनाथपुरी सीहोर द्वारा कराया जा रहा है। कथा उद्ववदास जी महाराज रामकुटी आश्रम सीहोर द्वारा की जाएगी। इसकी तैयारियों को लेकर समिति द्वारा दिन-रात काम किया जा रहा है। कथा से पहले 7 अप्रैल को शाम 4 बजे पशुपतिनाथ मंदिर अवधपुरी से कलश यात्रा प्रारंभ की जाएगी, जो कि विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सीवन स्काई के पास विश्वनाथपुरी तक पहुंचेंगी। कथा के समापन के बाद 16 अप्रैल को अभिषेक एवं हवन किया जाएगा। इसके बाद प्रसादी वितरण होगी। समिति द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वे श्रीराम कथा सुनने के लिए जरूर पहुंचे।