अलग-अलग कारणों से 6 की मौत, पांच घायल

सीहोर. जिले में अलग-अलग घटनाओें में 6 लोगों की मौैत हो गई, वहीं पांच घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना सिद्धिकगंज अंतर्गत ग्राम खजूरिया कासम निवासी 50 वर्षीय शांताबाई पति आत्माराम की दुर्घटना मंे आई चोटों के कारण हमीदिया अस्पताल भोपाल में उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना गोपालपुर अंतर्गत ग्राम इटारसी निवासी विजय सिंह पिता मोती सिंह धुर्वे 56 साल की अज्ञात कारणों के चलते घर में मृत्यु हो गई। थाना शाहगंज अंतर्गत ग्राम ठीकरी निवासी निलेश पिता विवेक राजपूत 20 साल की नर्मदा नदी सरदारनगर नर्मदा घाट पर पानी में डुबने से मौत हो गई। थाना इछावर अंतर्गत ग्राम बिसनखेड़ी निवासी चंदर सिंह पिता सरदार सिंह 45 साल की जहरीला पदार्थ खाने से हमीदिया अस्पताल भोपाल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसी तरह थाना सिद्धिकगंज अंतर्गत ग्राम खाचरोद निवासी किशनलाल पिता भैरूलाल 50 साल की फांसी लगाने से मौत हो गई। ग्राम सुशील नगर सिद्धिकगंज निवासी संदीप उर्फ सतीश पिता भगत सिंह कोरकू 16 साल की मोटरसाइकिल से गिरने के कारण आई चोटों के कारण मौत हो गई। थाना श्यामपुर अंतर्गत ग्राम खजूरिया खुर्द निवासी द्वारका प्रसाद पिता देवबग्स 60 साल को अज्ञात कारणों के चलते उपचार हेतु अस्पताल सीहोर लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पांच सड़क हादसे, पांच घायल –
थाना कोतवाली अंर्तगत बजरंग अखाड़े के सामने बड़ियाखेड़ी सीहोर के पास कार चालक ने संस्कार यादव निवासी नेहरू कालोनी को पैदल जाते समय टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। इसी तरह थाना मंडी अंतर्गत हसनाबाद जोड़ के पास बाइक क्रमांक एमपी-37-एमएस-6488 ने कुलदीप वर्मा की एक्टिवा में ठक्कर मार दी। थाना बिलकिसगंज अंतर्गत सोनखेड़ा ईटखेड़ा के बीच अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने नितेश बारेला की बाइक में टक्कर मार दी जिससे नितेश को चोट आई। थाना पार्वती अंतर्गत चौपाटी चौराहा अलीपुर के पास ट्रक क्रमांक एमपी-04-जीए-1504 के चालक ने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुए उमराव पाटीदार की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। थाना कोतवाली अंतर्गत जहांगीरपुरा जोड़ भोपाल सीहोर हाइवे के पास अज्ञात मारूती ने राजकुमार निवासी नयापुरा की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी राजकुमार को चोट आई। पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।