
सीहोर। जिले में टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को कुल 1546 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। सुबह 8 बजे से ही लोग कोविड का टीका लगवाने टीकाकरण केंद्र पहुंचे। स्वास्थ्य अमले द्वारा घर-घर जाकर भी टीकाकरण किया गया।
जिले में जनपदवार टीकाकरण की स्थिति-
जिले में कुल 1546 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए जिले में कुल 57 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए। आष्टा में 437, बुधनी में 429, इछावर में 152, नसरूल्लागंज में 275, श्यामपुर में 71 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 182 नागरिकों का टीकाकरण किया किया गया।
स्वच्छ हॉस्पिटल प्रतियोगिता में जिला चिकित्सालय प्रथम
जिले में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर पालिका द्वारा स्वच्छ हॉस्पिटल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में जिला चिकित्सालय प्रथम स्थान पर रहा।