भोपाल-इंदौर हाईवे पर लूटपाट की योजना बनाने वाले 2 आरोपी पकड़ाए

वाहनों को रोककर करते थे लूटपाट

सीहोर। सीहोर पुलिस ने भोपाल-इंदौर हाईवे पर वाहनों को रोककर लूटपाट एवं वाहनों की कटिंग करने वाले गिरोह के दो लोगों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। बताया जा रहा है कि ये लोग कंजर जाति के हैं, जो लंबे समय से इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं, लेकिन पुलिस अब तक इनके पास नहीं पहुंच पा रही थी। इस बार पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के सख्त निर्देश के बाद पुलिस ने कार्ययोजना बनाकर ऐसे अपराध करने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार सीहोर एवं जावर पुलिस ने भोपाल-इंदौर हाईवे पर वाहनों को रोककर लूटपाट करने वाले एवं वाहनों को चूराकर इनकी कटिंग करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है। इनके पास से 4 मोटरसाइकिल सहित करीब 6 लाख रूपए कीमत का माल भी बरामद किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं एसडीओपी आष्टा मोहन सारवान के मार्गदर्शन में टीम बनाई गई। इस टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी जावर को सौैंपा गया।
लगातार रखी नजर, फिर बनाई योजना-
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद थाना प्रभारी जावर द्वारा लगातार हाईवे पर पेट्रोलिंग की, साथ ही अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया। इसके बाद पिछले दिनों मुखबिर तंत्र की सूचना पर बताए स्थान दरखेड़ा मंदिर के पास पुलिस ने मोर्चा संभाला। यहां पर मंदिर के पास कुछ लोग अलाव जलाकर बैठे थे और शराब पी रहे थे। यहां पर ये लोग योजना बना रहे थे कि रात में हाईवे पर ट्रक लूटेंगे। पुलिस ने पहले तो इनकी बातों कोे सुना और मौका पाकर आरोपियों को पकड़ने की तैयारी की, लेकिन तभी पांच में से तीन आरोपी रात में कोहरा की आड़ में पुलिस को चकमा देेकर भाग गए, लेकिन पुलिस की सक्रियता से दो आरोपी पकड़ में आ गए। पुलिस ने पकड़े गए दो आरोपियोें के खिलाफ धारा 399,402 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक मदन इवने, उनि मनोज मालवीय, उनि लोकेश सोलंकी, अर्जुन वर्मा, अनिल कुमार जाट, महेन्द्र, मनोज, आकाश, पवन, देवेन्द्र, शिवम, लाखन, जगदीश, यशवंत सहित अन्य पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।

Exit mobile version