नाम निर्देशन पत्र के पांचवे दिन 273 अभ्यर्थियों ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र

नाम निर्देशन पत्र के पांचवे दिन 273 अभ्यर्थियों ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र

सीहोर। नाम निर्देशन पत्र के पांचवे दिन 273 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं। नाम निर्देशन के लिए सीहोर (मुख्यालय) से जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 5 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। जिन 5 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए उनमें लक्ष्मीनारायण पिता बाबूलाल, राहुल पिता लक्ष्मीनारायण, रहीस खां पिता शहीद खां, जफर खां पिता रहमत खां एवं रचना सिंह मेवाड़ा पति सुरेन्द्र सिंह मेवाड़ा के नामांकन पत्र प्राप्त हुए है।
जनपद सीहोर से जनपद सदस्य के लिए पुरुषों के 10 एवं महिला के तीन नामांकन पत्र, सरपंच पद के लिए पुरूषों के 80 एवं महिलाओं के 69 नामांकन पत्र एवं पंच पद के लिए पुरूषों के 29 एवं महिलाओं के 11 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही जनपद नसरूल्लागंज से सरपंच पद के लिए पुरूषों के 11 एवं महिलाओं के 12 नामांकन पत्र एवं पंच पद के लिए पुरूष के 07 तथा महिलाओं के दो नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार जनपद इछावर से जनपद सदस्य के लिए पुरूषों एवं महिलाओं के दो-दो नाम निर्देशन पत्र, सरपंच पद के लिए पुरूषो के 15 एवं महिलाओं के 10 नामांकन पत्र तथा पंच पद के लिए पुरूष के तीन एवं महिलाओं के दो नामांकन पत्र प्राप्त हुए है।
निर्वाचन कार्य के लिए कंट्रोल रूम स्थापित-
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपादित करने के लिए कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 138 में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका फोन नम्बर 07562-226470 है। इस नंबर पर संपर्क कर निर्वाचन संबंधी सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा सकता है। सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख अभिनव आर्य को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है।