जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 की मौत

जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 की मौत

सीहोर। जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रोें में हुई घटनाओं में 6 लोगों की मौैत हो गई है। पुलिस ने सभी मामलोें में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार थाना बिलकिसगंज सीहोर अंतर्गत बाबूलाल के खेत पास ग्राम जीवनताल में डंफर क्र. एमपी05जी7551 के चालक ने एक युवक की मोटरसाइकिल एमपी37एमएस में टक्कर मारी, जिससे 50 वर्षीय देवनारायण व 40 वर्षीय फुलकुंवर बाई निवासी ग्राम बमुलिया की मौत हो गई। इसी प्रकार थाना मंडी सीहोर अंतर्गत ग्राम खोखरी जोड़ के आगे पुलिया के पास भोपाल व इंदौर रोड हाइवे पर लगभग 45 वर्षीय अज्ञात महिला की मृत्यु हो गई। एक अन्य स्थान ग्राम जमुनिया में 48 वर्षीय उज्जवल दांगी निवासी बड़बेली की मौत भी दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान हो गई। इसी प्रकार थाना आष्टा सीहोर अंतर्गत कंजी का पेड़ ग्राम बागेर में 40 वर्षीय ज्ञान सिंह निवासी बागेर की मृत्यु फांसी लगाने के कारण हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। थाना दोराहा सीहोर अंतर्गत ग्राम बड़बेली दोराहा में 30 वर्षीय रानी मेवाड़ा निवासी बड़बेली की मृत्यु सलफास खाने से इलाज के दौरान हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

Exit mobile version