सीहोर। जिलेभर में शुक्रवार को 87 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वर्तमान में जिले में 786 कुल कोरोना केे एक्टिव मामले हैं। जांच रिपोर्ट में सीहोेर नगर में 35 लोग संक्रमित मिले हैं। इसी तरह आष्टा विकासखंड में 17, श्यामपुर क्षेत्र में 3, नसरूल्लागंज विकासखंड में 17, बुदनी विकासखंड में 13 और इछावर क्षेत्र में 2 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव आए हैं। जिले में अब तक कुल कोरोना के संक्रमितोें की संख्या 11044 है, जबकि शुक्रवार को रिकवर हुए 85 लोगों सहित कुल रिकवर लोगों की संख्या 10135 है।
यहां से मिले संक्रमित-
सीहोर नगर केे सुदामा नगर, भूराडी माता मंदिर, भोपाल नाका, पारस बिहार, गुलाब बाटिका, रफीकगंज, गंगा आश्रम, खजांची लाईन, फारेस्ट कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, नेहरू कॉलोनी, गुलजारी का बगीचा, कोलीपुरा, बड़ियाखेड़ी, शास्त्री कॉलोनी, कोतवाली चौराहा, अवंतीपुरा, महोडिया, इंग्लिशपुरा सहित अन्य क्षेत्र हैं। इसी तरह आष्टा में विनायक परिसर, डोराबाद, अलीपुर, सांई कॉलोनी, नजरगंज, अन्नपूर्णा नगर, बजरंग कॉलोनी सहित अन्य स्थान हैं। श्यामपुर से सीएचसी एरिया, नसरूल्लागंज विकासखंड केे चकल्दी, राला, गुल्लरपुरा, रिछाडिया, भादाकुई, सीगांव, गोपालपुर, रिछाड़िया, बुदनी विकासखंड के अदालत रोड, वर्धमान कॉलोनी, कोर्ट परिसर, हॉस्टल क्षेत्र, रेहटी के वार्ड नंबर 3, वार्ड नंबर 7, सोयत, भड़कुल सहित अन्य स्थानों पर कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं।
इतने लिए जांच केे लिए सेंपल-
शुक्रवार कोे जिलेभर से जांच केे लिए 1223 सेंपल लिए गए हैं। इनमें से 211 सेंपल सीहोर से, 200 सेंपल श्यामपुर से, 271 सेंपल नसरूल्लागंज से, 259 आष्टा से, 155 बुधनी से और 127 सेंपल इछावर विकासखंड से लिए गए हैं।
1951 लोगों ने लगवाया कोविड टीका-
जिले में टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को कुल 1951 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। टीकाकरण के लिए जिले में कुल 155 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए। आष्टा में 411, बुधनी में 245, इछावर में 255, नसरूल्लागंज में 272, श्यामपुर में 551 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 217 नागरिकों का टीकाकरण किया किया गया।