सीहोर। नसरूल्लागंज में 22 अप्रैल से विधायक कप के तहत कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का समापन 24 अप्रैल को होगा। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में नसरूल्लागंज में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं एसपी मयंक अवस्थी द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौैंपी गईं। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम के बेहतर और सफल आयोजन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया। बैठक में गुरूप्रसाद शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, मंडल अध्यक्ष धीरज पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।