डॉ. आंबेडकर की क्षतिग्रस्त प्रतिमा की जगह स्थापित होगी नई प्रतिमा

- अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य ने ग्राम मुस्करा का किया दौरा

सीहोर। अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य प्रदीप अहिरवार ने ग्राम मुस्करा पहुंचकर स्कूल परिसर में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम मुस्करा के सरपंच, सचिव सहित अनेक ग्रामवासियों से भेंट की। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का सभी समाज में और पूरे देश में सम्मान है। उनके द्वारा दिखाए रास्ते पर चलकर ही भारत का लोकतंत्र दुनियां में सबसे श्रेष्ठ लोकतंत्र माना जाता है। श्री अहिरवार ने कहा कि समाज में वैमन्स्यता के लिए कोई स्थान नहीं है। प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के मामले में पूरी संवेदनशीलता से कार्यवाही करती है। गांव में सुख-शांति और गांव का समग्र विकास सामाजिक समरसता से ही संभव है। उन्होंने कहा कि मिल-जुल कर रहने से आपसी मतभेद समाप्त और वैमन्स्यता खत्म होती है। उन्होंने कहा कि गत दिवस अज्ञात लोगों द्वारा बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था। क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर बाबा साहब की नवीन प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस अवसर पर तहसीलदार अमित सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बसपा ने जताया विरोध, निकाली रैली, प्रतिमा तोड़ने वालों को पुलिस करे गिरफ्तार
इधर मुस्करा गांव में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वालों को खिलाफ बसपा ने विरोध जताया और रैली निकाली। बसपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और मांग की कि प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वालों को पुलिस गिरफ्तार करे। बसपा जिला प्रभारी संदीप बौद्ध, जिला महासचिव अमित यादव और जिलाध्यक्ष अनोखीलाल मालवीय के संयुक्त नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए कलेक्टर डॉ. चंद्रमोहन ठाकुर के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर रवि वर्मा को सौंपा। बसपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर प्रशासन से तत्काल प्रतिमा खंडित करने वाले आसामाजिक उपद्रवी तत्वों को गिरफ्तार करने सहित शीघ्र बाबा साहब की नवीन प्रतिमा की स्थापना कराने और नवीन प्रतिमा की सुरक्षा के लिए परिसीमन कर सुरक्षा दीवार बनवाने की मांग की गई।

Exit mobile version