अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन ने देखी स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां

रेहटी नगर परिषद के सीएमओ वैभव देशमुख ने दिखाई जमीनी स्थिति

रेहटी। स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 की तैयारियोें में जुटी रेहटी नगर परिषद द्वारा शहर को स्वच्छ एवं बेहतर बनाने की पहल की जा रही है। इसके लिए नगर मेें कई स्थानों पर रंग-रोगन का कार्य कराया जा रहा है, तो वहीं शहर की सड़कों को भी चमकाया जा रहा है। नगर परिषद सीएमओे वैभव देशमुख के मार्गदर्शन में नगर परिषद का अमला दिन-रात सफाई अभियान में जुटा हुआ है। इसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 की जमीनी स्थितियां देेखनेे के लिए नगरीय प्रशासन विभाग की अपर आयुक्त एवं आईएएस अधिकारी रूचिका चौैहान भी शुक्रवार को रेहटी आईं। इस दौरान उन्होंने मैदानी स्थितियां देखीं। अपर आयुक्त रूचिका चौहान ने नगर के टांचिंग ग्राउंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यहां चल रहे कार्योें पर संतोेष जताया एवं काम की सराहना भी की। हालांकि इस दौरान उन्हें कुछ ऐसी कमियां भी नजर आईं। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देेश दिए कि वे इन कमियों को सुधारें। इसके अलावा अपर आयुक्त ने नगर परिषद रेहटी के कंपोस्ट पिट, एफएसटीपी कचरा ग्राउंड का भी अवलोकन किया और यहां पर पौधारोपण किया। दरअसल नगर परिषद रेहटी अब तक स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहद फीसड्डी साबित हुई हैै, लेकिन इस बार रेहटी को टॉप-10 में लाने की तैैयारियां चल रही हैैं। इसके लिए हर स्तर पर काम कराया जा रहा है। इस दौरान सीएमओ नगर परिषद सीहोर संदीप श्रीवास्तव, सीएमओ रेहटी नगर परिषद वैभव देशमुख, उपयंत्री बलराम कुशवाहा, जीवन चौहान सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।