रेहटी। तहसील क्षेत्र में अवैध खनन पर कार्रवाई तो लगातार की जा रही है, लेकिन इसके बाद भी अवैध खनन कारोबारियों के हौंसले इतनेे बुलंद हैं कि वे फिर भी खनन करने में जुटे हुए हैं। रेहटी नगर सहित आसपास के क्षेत्र से दिनभर अवैध मिट्टी, कोपरे का कारोबार किया जा रहा है। इधर गिट्टी के ओव्हर लोड डंपर भी दिनभर लोगों की परेशानियोें का कारण बने हुए हैं। चकल्दी, बोरी क्षेत्र से चल रहे इन अवैध ओव्हर लोडिंग डंपरोें से जहां सड़कें खराब हो रही है, वहीं आसपास रहने वालेे लोगों की सेहत भी खराब हो रही है।
बुधनी विधानसभा की रेहटी तहसील हमेशा चर्चाओं में रहती है। कभी बेहतर कार्यों को लेकर तो कभी अवैध कार्यों के कारण, इस बार भी रेहटी तहसील की चर्चा अवैध कार्यों केे कारण ज्यादा हो रही है। दरअसल तहसील क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन का कारोबार चल रहा है। इस अवैध खनन के कारोबार कोे रोकनेे के लिए प्रशासन की सख्ती भी फेल है। प्रशासन द्वारा समय-समय पर अवैध उत्खनन को लेकर कार्रवाई की जाती है, लेकिन कार्रवाई के बाद फिर से अवैध मिट्टी, गिट्टी और कोपरे का कारोबार शुरू हो जाता है। यहां बता दें कि पिछले दिनों रेहटी तहसीलदार ने अवैध डंपरोें पर कार्रवाई करके उन्हें जप्त किया था। इसके बाद पिछले दिनों खनिज विभाग की टीम ने भी दो डंपरों को जप्त किया है।
कार्रवाई का डर नहीं, इसलिए दिनभर दौड़ते हैं डंपर-
कई बार हुई कार्रवाई, लेकिन असर नहीं-
राजस्व एवं खनिज अमले द्वारा कई बार अवैध एवं ओव्हर लोडिंग डंपरोें पर कार्रवाई की गई। इन्हें जप्त करके थानों में भी खड़ा किया गया, लेकिन इसके बाद भी इन पर इसका कोई असर नहीं। बताया जाता है कि इन्हें पकड़कर खड़ा जरूर किया जाता है, लेकिन डंपर मालिक लेन-देन करके डंपरों को छुड़ा लाते हैं औैर फिर से अवैध कारोबार में जुट जाते हैं। पिछले दिनों पकड़े गए तीन डंपर भी बिना रायल्टी के ही मिट्टी-कोपरा सप्लाई करने में जुटे हुए थे। जब इन पर कार्रवाई हुई तो इन्होंने ताबड़तोड़ तरीके से रायल्टी कटवा ली। इस मामले में जिला खनिज अधिकारी राजेंद्र परमार ने बताया कि इस तरह की रायल्टी मान्य नहीं की जाती है। अवैध खनन को लेकर लगातार कार्रवाई की जाती है।