रेहटी। मोबाइल की दुनिया ने जहां खेलों के महत्व को कम कर दिया है तो वहीं युवाओं को इन खेलों के प्रति निरंकुश भी बना दिया है। पहले जिन खेलों को बड़े ही रोमांचक ढंग से खेला जाता था, आनंद लिया जाता था, वे खेल भी अब नहीं खेले जाते हैं। अब स्कूली छात्र-छात्राओं सहित युवाओं में खेलों के प्रति उमंग जागे, वे अपने पारंपरिक खेलों के प्रति दिलचस्पी दिखाएं, इसके लिए आनंद उत्सव की
पिछले दिनों ग्राम पंचायत सोयत में आनंद उत्सव के दौरान खेलकूद कराए गए। इसके लिए तीन ग्राम बोरघाटी, कलवाना और सोयत का केंद्र सोयत को बनाया गया। यहां पर तीनों गांवों के खिलाड़ियों ने खो-खो प्रतियोगिता में अपना दम दिखाया और ईनाम भी जीता। ग्राम प्रधान रामकृष्ण यादव ने बताया कि आज का युवा अपने पारंपरिक खेलों से दूर होता जा रहा है। ऐसे में आनंद उत्सव उनके लिए एक बेहतर प्रयास है। इसके जरिए युवा भी खेलों में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इस दौरान कलवाना स्कूल के शिक्षक स्वरूप सिंह यादव, बोरघाटी स्कूल के शिक्षक मोहन वर्मा, हाईस्कूल सोयत के प्रभारी प्राचार्य शैलेष पंवार, ग्राम पंचायत सोयत के ग्राम प्रधान रामकृष्ण यादव, सचिव हरिदास बैरागी, सहायक सचिव बलवीर सिंह पंवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। अंत में बेहतर खेल खेलने वाले छात्र-छात्राओं को ग्राम प्रधान द्वारा ईनाम भी दिए गए।