
सीहोर-रेहटी।
जिले के आंवलीघाट नर्मदा तट पर लगातार हो रहे हादसों से भी सबक नहीं लिया जा रहा है। यही कारण है कि यहां पर आए दिन लोग नर्मदा नदी में डूब रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा शुक्रवार को पुल के पास हुआ, जिसमें एक 26 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। इधर एक अन्य हादसे में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार आंवलीघाट स्थित नर्मदा तट पर भोपाल के लालघाटी निवासी मुकेश पिता राधेश्याम प्रजापति उम्र 26 वर्ष की पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह नहाने के लिए अपने दो अन्य दोस्तों के साथ यहां आया था। इसी बीच ये लोग नहाने के लिए नर्मदा में उतरे और मुकेश प्रजापति गहरे पानी में चला गया और डूब गया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पहले भी हो चुके हैं कई हादसे-
आंवलीघाट पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। हादसों के बाद प्रशासन द्वारा कई तरह की घोषणाएं कर दी जाती हैं, लेकिन उन पर अमल नहीं होता। आंवलीघाट स्थित नर्मदा नदी में जाली लगाने की प्रशासन द्वारा कई बार घोषणाएं की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक यहां पर जाली नहीं लगाई गई है। इसी तरह न तो खतरे वाले स्थानों की मार्किंग की गई है और न ही बोर्ड लगाए गए हैं, जिसके कारण लोगों को पता ही नहीं चलता है और वे गहरे पानी में चले जाते हैं। इधर थाना सिद्दीकगंज अंतर्गत आष्टा-कन्नौद रोड ग्राम सिंगारचोरी के पास 24 वर्षीय गौतम पिता नंदकिशोर जाधव निवास सुंदरेल थाना कांटाफोड़ जिला देवास की मौत दुर्घटना में आई चोटों के कारण हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई।
श्यामपुर पुलिस ने तीन शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
सीहोर। श्यामपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन कर ले जा रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को इनके पास से 9 पेटी (81 लीटर) अवैध शराब कीमती 32 हजार रुपए व एक कार मिली है। इधर थाना पार्वती सीहोर अंतर्गत ग्राम रुपाहेडा में एक आरोपी से 18 क्वाटर देशी शराब जप्त कर पुलिस ने आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की है। थाना अहमदपुर अंतर्गत ग्राम बाजारगांव आम रोड के पास एक आरोपी के पास 5 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई है। थाना रेहटी अंतर्गत ग्राम बोरी में एक आरोपी से 18 क्वाटर देशी शराब जप्त कर पुलिस ने आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है।