आष्टा : नेशनल लोक अदालत में हुआ प्रकरणों का निपटारा

आष्टा। स्थानीय न्यायालय परिसर में गत दिवस नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें 2078 प्रकरण रखे गए थे। इनमें 150 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें करीब 50 लाख रुपए की राशि जमा कराई गई, साथ ही एक राजीनामा भी किया गया। इसमें वर्षों से अलग रह रहे पति-पत्नी को मिलाकर उन्हें घर भेजा गया। नेशनल लोक अदालत में बैंक, बिजली, नगर पालिका आदि के चल रहे प्रकरणों का राजीनामा कर निराकरण कराया गया, जिसमें करीब 50 लाख से अधिक की राशि जमा कराई गई।

Exit mobile version