रक्षाबंधन पर निर्धन परिवारों की मुस्कान बना आष्टा युवा संगठन

आष्टा। नगर का प्रमुख समाजसेवी संगठन आष्टा युवा संगठन द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ऐसे परिवार जिसमें परिवार का मुखिया नहीं है। ऐसे निर्धन परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए मुस्कान अभियान चलाया। इसमें असहाय लोगों को चिन्हित किया एवं उनको रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए संगठन की ओर से नए कपड़े, राखी, मिठाई सहित नगद राशि भी प्रदान की गई। उक्त कार्यक्रम प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र सेमनरी रोड आष्टा पर आयोजित किया गया। इसमें सात परिवारों को उपहार के लिए चुना गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा, आष्टा थाना प्रभारी पुष्पेंद्र राठौर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, पार्वती थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह तोमर एवं वार्ड नंबर 16 के पार्षद रवि शर्मा थे। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने अपना-अपना उद्बोधन दिया। सीएमओ राजेश सक्सेना ने कहा कि यह संगठन बेहतरीन कार्य कर रहा है। संगठन ऐसे लोगों के लिए मिसाल बन गया है, जिनका कोई नहीं है। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र राठौर ने कहा कि सब लोगों को सशक्त बनाना है एवं अपनी सोच सकारात्मक रखनी है, जिससे बड़ी-बड़ी समस्याएं तुरंत हल होती है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि मैं भी संगठन का सदस्य हूं और यह संगठन हमेशा लोगों की मदद करता है। कोई भी समस्या हो तुरंत सुनवाई करता है। कोरोनाकाल में भी इस संगठन द्वारा निःस्वार्थ भाव से सबकी मदद की गई। उन्होंने कहा कि मैं सब लोगों को भी बताना चाहता हूं कि हम सब जिस परिस्थिति से गुजरे हैं वह भी बेहद कठिन दौर था। मेरे पिता का भी निधन मेरी चार वर्ष की आयु के दौरान हो गया था। मेरी माताजी एवं बड़े भाई ने मिलकर हमें पाला और आज हम इस मुकाम पर हैं तो निश्चित रूप से मदद करनी चाहिए। इस दौरान अन्य अतिथियों ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर आष्टा युवा सगठन प्रमुख आनंद गोस्वामी, पत्रकार राज बोराना, धनंजय जाट, रोहित तोमर, संदीप गौतम, लखन विश्वकर्मा, प्रकाश कुशवाह, महेश राठी, बाल मुकंद कुशवाह, अरविंद मेवाड़ा, मोनू ताम्रकार, अकबर पठान, भयु गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।