आष्टा। मध्यप्रदेश सरकार की विकास यात्रा का आष्टा नगर के कम्युनिटी हॉल में समापन हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका द्वारा भव्य आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय विधायक, जिला जनपद अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष सहित वार्ड पार्षद भी शामिल रहे। मध्य प्रदेश सरकार की विकास यात्रा का उद्देश्य आम जनता तक प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों को घर-घर जाकर बताना था, किंतु समापन के हुए आयोजन में न तो नगर पालिका द्वारा पत्रकारों को कोई आमंत्रण भेजा गया, न ही प्रशासन की ओर से कोई सूचना पत्रकारों को दी गई और नहीं पार्टी द्वारा पत्रकारों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। ऐसे में सरकार की विकास यात्रा का प्रचार-प्रसार कैसे होगा यह विचारणीय प्रश्न है। इस बारे में जब नगर पालिका सीएमओ से उनके मोबाइल पर जानकारी चाही गई तो उनका कहना है कि विकास यात्रा पार्टी की यात्रा है। पार्टी को चाहिए कि वह आमंत्रण दे। हमारी ओर से कोई आमंत्रण नहीं भेजा गया, वहीं दूसरी ओर नगर पालिका में विधायक प्रतिनिधि, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा से मोबाइल पर बात की तो उनका कहना है कि हमने आमंत्रण नहीं दिया है। यह काम पार्टी के पदाधिकारियों को करना था। इस बारे में विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय से चर्चा की तो उनका कहना है कि यह काम नगर पालिका का था। उन्हें आमंत्रण देना था। मैं उनसे बात करूंगा कि पत्रकारों को क्यों नहीं बुलाया गया।