मिल-जुलकर साथ रहने का संदेश देता है भुजरिया पर्व: रमेश सक्सेना

सीहोर। आपसी प्रेम और सदभाव का त्यौहार भुजरिया पर्व बडे़ उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना अपने निज ग्राम बरखेड़ा हसन में ग्रामीणोंजन के बीच रहे। इस मौके पर उपस्थितजनों ने एक-दूसरे को भुजरिया दी। युवाओं और बच्चों ने श्री सक्सेना को भुजरिया देकर आर्शीवाद लिया। श्री सक्सेना ने ग्रामीणजनों को भुजरिया पर्व की बधाई दी और मिल-जुलकर साथ रहने की बात कही और ग्रामीणों के साथ लहंगी खेली। गांव में जुलूस निकालकर घर-घर पहुंचकर भुजरिया देकर मिले। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए रमेश सक्सेना ने कहा कि प्रेम, सदभाव और आपसी भाईचारे का यह भुजरिया पर्व हमें आपस में जोडे़ रखता है। मिलजुल कर साथ रहने और एक-दूसरे की सहायता करने का संदेश देता है। प्रकृति के साथ जुडे़ रहने और उसके प्रति अपनी कृतज्ञता जताने का भी यह उत्सव है। प्रकृति हमें जीवन देती है इसे बचाना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस भाग-दौड़ और आधुनिक दौर में भी परंपराओं को लोग निभा रहे हैं और मान्यताओं को संरक्षित करके रखे हुए हैं यह बड़ी बात है। जरूरत है इन प्रथाओं और मान्यताओं को आगे ले जाने की, एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में यह परंपराए जाएगी तभी समाज में नैतिकता बनी रहेगी।

Exit mobile version